CEO’s Message on the Eve of Dussehra
दुर्गा पूजा और विजयादशमी के मौके पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।
इस नवरात्रि, हम न केवल बुराई पर सदाचार की जीत का जश्न मनाएं, बल्कि आज की दुनिया की बुराइयों, जैसे गरीबी, निरक्षरता, असमानता आदि का मुकाबला करने का भी संकल्प लें।
हम संकल्प लें कि हम मिलकर ACFL को एक बेहतरीन कंपनी बनाएंगे और साथ मिलकर ACFL को नई ऊँचाईयों पर लें जायेंगे।